रोमांचक जीत ! T 20 World cup के फाइनल cricket मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रिका को एक रोमांचक
मुकाबले में धूल चटाते हुए विश्वकप की Trophy अपने नाम कर ली है । भारतीय टीम को यह अवसर
१३ वर्षों बाद प्राप्त हुआ।मैच की आखिरी गेंद तक या मुकाबला इतना रोमांचक रहा कि लोगों की
धड़कनें कुछ देर के लिए थम गई तो कुछ लोगों की धड़कनें बढ़ गई परआखिरी गेंद पड़ते ही
सभी भारतीय खुशी से झूम उठे ।
पहले बल्लेबाजी
Toss जीतते हुए भारतीय captain रोहित शर्मा ने पहले Bating करने का फैसला किया।
पहली पारी में भारतीय खिलाड़ियो ने 176 रनों का लक्ष्य South Africa के समक्ष रखा । भारत के शुरुवाती 3 विकेट जल्दी – जल्दी गिर गए। रोहित शर्मा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह मात्र नौ रन बनाकर आउट हो गए । अक्षर पटेल 47 रन बनाए ।
पारी को संभाला
पर विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए मुश्किल समय में टीम के लिए 59 बॉल मे 76 रन बनाए और वह आउट हो गए । 20 ओवर में भारतीय टीम ने 176 रन बनाए ।
मैच को भारत ने अपनी मुट्ठी मे दबोच लिया
वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकन टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 168/9 रनों पर ही सिमट गई ।साउथ अफ्रीकन टीम के हेनरिक क्लासेस ने शानदार पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 56 रन बनाए ।क्विंटन डे कॉक ने 31 गेंदों में 39 रन और त्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंदो में 31 रन बनाए । South Africa की 15 ओवर तक की ताबड़तोब बल्लेबाजी तक यह टाइम माना जा रहा था कि इस बार की T20 कप विश्व विजेता टीमसाउथ अफ्रीका ही बनेगी परंतु 16 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने पूरे मैच का रुख बदल दियाऔर कल्पना से परे लगने वाले इस मैच को भारत ने अपनी मुट्ठी मे दबोच लिया ।
सूर्यकुमार का ऐतिहासिक कैच
सूर्यकुमार द्वारा डेविड मिलर के शानदार पकड़े गए ऐतिहासिक कैच को मैच के इतिहास में हमेशा के लिए याद रखा जाएगा । असंभव से लगनो वाले इस catch को सूर्य कुमार ने बड़ी चपलता व चालाकी से लपका ।
South Africa को 6 गेंदों में जब 16 रन की जरूरत थी तब हार्दिक पांडया की गेंद को बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने Boundary की तरफ़ जोर से उछाला । इस ऊँची गेंद को सूर्यकुमार ने जब लपका तब उनका पैर Boundary के अंतिम छोर पर था। इसे पकड़ कर अगर वे Boundary पार कर जाते तो South Africa की Team में सीधे 4 रनो का इजाफ़ा हो जाता । पर उन्होंने फूर्ती दिखाते हुए उस गेंद को फिर से हवा में अंदर Boundary की ओर उछाला और संतुलन बनाते हुए फिर से Boundary के भीतर आकर उस कैच को लपक लिया। इस कैच ने भी मैच की दिशा बदलने में निर्णयिक भूमिका निभाई ।
हार्दिक पांड्या की दमदार गेंदबाज़ी
इस मैच में हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी भी कमाल की रही ।जिन्होंने आखिरी ओवर में शानदार
गेंदबाजी करते हुए बहुत नपी तुली वह संयमित गेंदबाजी की ।औरअंतिम बॉल तक मैच को रोमांचक बनाए रखा ।
आखिरी ओवर की आखिरी गेंद के समाप्त होते ही सारी भारतीय टीम और सारे भारतीय खुशी से झूम उठे । यह वह भावनात्मक क्षण था जब दोनो टीमो के सारे खिलाड़ियों की आँखे नम थीं । पर दोनों टीमों की आँखों की नमी के कारण अलग थे । भारतीय Team की आँखों की नमी का कारण खुशी व मेहनत और अजेय कड़ी थी जिसने उसे T20 world cup का विजेता बनाया वहीं South Africa की आँखो की नमी मे टीस छिपी थी । विजेता बनते – बनते चूक जाने की कचोट उनके चेहरो पर साफ़ झलक रही थी। रोमांचक जीत !
यह T20 world cup कई मायनों में खास
T 20 World Cup- यह T20 world cup कई मायनों में खास रहा ।
विराट कोहली का अंतिम T20 मैच
विराट कोहली के लिए यह अंतिम T20 का मुकाबला था ।रोमांचक जीत ! विश्व कप पकड़ने की उनकी चाहत ने उनके
इस मैच को हमेशा के लिए यादगार बना दिया ।वे Player of the Match चुने गए ।
राहुल द्रविड़ का भी अंतिम मैच
कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ के लिए भी यह अंतिम मैच था ।इनके लिए भी यह पल यादगार रहा
क्योंकि उनके मार्गदर्शन में टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस T20 मुकाबला का विश्व कप जीता ।
जसप्रीत बुमराह
T 20 World Cup जसप्रीत बुमराह Player of Tournament चुने गए जिन्होंने विश्व कप के इस
आखिरी मैच में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए ।