AI की दुनिया में chat GPT 4o ने नई क्रांति ला दी है । 14 मई 2024 को Open AI का अपना LLM अर्थात् लेटेस्ट लाज लैंग्वेज मॉडल GPT 4o लॉन्च (Launch )हो चुका है। तो आइए जाने इसके features के बारे में
Features
Real Time Translator
यह अलग – अलग तरह के काम एक साथ कर सकता है। यह यूजर्स के चेहरे के भावों को पढ़ने से लेकर Real Time में की जाने वाली बातचीत को आसानी से पढ़ सकता है। इसी आधार पर यह उत्तर भी देता है और स्वयं बातचीत भी कर लेता है। Personal Digital Assistant के तौर पर इसका प्रयोग सहायक है।
Reading of Documents, Images, screen shots
यूजर्स द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेन्टस, इमेजेस , स्क्रीन शॉट को यह आसानी से पढ़ कर उसका Analysis भी कर सकता है । चित्र (picture ) के दृश्य (Scene ) को वर्णित (describe ) कर सकता है । यहाँ तक कि यह दिए गए चित्र (picture ) के आधार पर कहानी भी सुना सकता है।
Spoken words – CHAT GPT 4o बोले गए शब्द और Tone के साथ back ground noise को भी अच्छे से समझ पाने में सक्षम है । जिस कारण Result की accuracy बढ़ गई है ।
Faster
कंपनी ने दावा किया है कि यह Chat GPT अब तक का सबसे प्रबल और Fast AI मॉडल है। जो इंसानों की भाँति प्रतिक्रिया देता है ।
Easy – आसान
इसका इस्तेमाल करना पहले से और (Easy )आसान हो गया है।
Smart
पहले से अधिक smart features के साथ इस पर काम करना सरल हो गया है ।
Free use
GPT 4o को कोई भी Free में use कर सकता है।
हाँलाकि अधिक सटीक नतीजों के लिए इसका Paid वर्जन + वेरीड भी उपलब्ध है जिसका subscription users ले सकते हैं।
Global Language
यह अंग्रेज़ी के अलावा अन्य भाषाओं में भी उत्तर देने मे सक्षम है।
Available
यह Android और iOS के सभी डिवाइसों में compatible है और इससे
Images classification और Videos के caption generation जैसे Applications संभव हो गए हैं।